December 27, 2024

लगभग 20 वर्षों से नहीं हुआ सड़क निर्माण आम आदमी पार्टी ने आयुक्त को सौंपा

 

आम आदमी पार्टी ने नगर निगम रिसाली के वार्ड 21 में सड़क एवं नाली निर्माण हेतु वार्ड वासियों के शिकायत पर रिसाली नगर निगम आयुक्त को जानकारी देते हुए समस्या के समाधान हेतु निवेदन किया

जन समस्याओं से जुड़कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा ,लोकसभा अध्यक्ष दुर्ग गीतेश्वरी बघेल एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने स्टेशन मरोदा वार्ड नंबर 21 के वासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना । जब आप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने वहां के स्थानीय निवासियों से बातचीत किया तब बताया गया कि 20 वर्षों से अधिक समय हो चुका है वहां पर सड़क बन नहीं पाई है , नल जल योजना निर्माण के समय वार्ड में जो खुदाई की गई थी उसे समय से गली की स्थिति और भी बिगड़ गई है नल जल योजना के लिए सरकार द्वारा बिछाए गए पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिससे पानी पूरे गली में भर जाती है। सड़कों की स्थिति बदहाल है, घर से निकलने वाली गंदे पानी के निकासी हेतु उचित व्यवस्था नहीं है इसलिए नाले का पानी सड़कों में फैलकर दुर्घटना, बीमारियों,मच्छरों, एवं दुर्गंध के वाहक की भूमिका निभा रहा है। वार्ड नंबर 21 मरोदा के स्थानीय नागरिकों के इन गंभीर समस्या के निराकरण के प्रयास हेतु संजीत विश्वकर्मा एवं गीतेश्वरी बघेल आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते वार्ड 21 के निवासियों के साथ मिल कर नगर निगम रिसाली आयुक्त मोनिका पाण्डे को ज्ञापन सौंपने दिनांक 26/12/24 को उपस्थित हुए परंतु आयुक्त मोनिका वर्मा दौरे पर थे। इसलिए संजीत विश्वकर्मा के द्वारा उनसे फोन पर बात कर वार्ड वासियों की समस्या से अवगत कराया गया। समस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुए एवं निराकरण के उद्देश्य आयुक्त ने निगम कार्यालय अभियंता सुनिल दुबे को अवगत कराया। तत्पश्चात वार्ड वासियों के साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी संजीत विश्वकर्मा तथा गीतेश्वरी बघेल ने लक्ष्मी निर्मलकर, भगवती साहू,बबला, रोशनी साहू, संतोषी साहू, दाकेश्वरी साहू,लक्ष्मी ,चंद्रकला,कौशल्या,सुनीता साहू, नौमिक देवांगन,शिव कुमार,खम्मन लाल,अरुण कुमार टांडी , कृष्णावती मिश्रा तथा कई अन्य वार्ड वासियों के साथ मिलकर नगर निगम रिसाली कार्यालय अभियंता सुनिल दुबे को ज्ञापन सौंपा। सुनील दुबे ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए तुरंत ही सड़क तथा नाली का मुआयना करवाया तथा शीघ्र अति शीघ्र समस्या के निराकरण हेतु आश्वासन प्रदान किया।