January 9, 2025

नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने वरिष्ठ नेताओं से की भेंट*

 

*वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से दुर्ग में भाजपा को और मजबूत बनाएंगे- सुरेंद्र कौशिक*

दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने अपने नियुक्ति के पश्चात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिले के वरिष्ठ नेताओं में सांसद विजय बघेल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक गजेन्द्र यादव से सौजन्य भेंट की।

चंडी शीतला मंडल के अंतर्गत आने वाले चंडी मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया साथ ही मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की तत्पश्चात दूसरे दिन बोरसी मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनके आवास में जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि पार्टी ने हमेशा से हर कार्यकर्ता की प्रतिभा और कार्यक्षमता के अनुरूप अवसर प्रदान किया है और मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। निश्चित तौर पर आज दुर्ग जिले में पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के दम पर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, निवृतमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने विपक्ष के दौर में पार्टी को बहुत अधिक मजबूती प्रदान की और शासन में आने के बाद भी अपनी कार्यकुशलता एवं नेतृत्व क्षमता के आधार पर दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास बनाया।
श्री कौशिक ने आगे कहा कि मुझे पार्टी ने अवसर प्रदान किया है, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और जिले और मंडल के पदाधिकारी-कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर के कार्यकर्ता सभी के सहयोग और परिश्रम से दुर्ग जिले में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाएंगे। आगामी दिनों में होने वाली नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी पार्टी का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि जो चुनाव आने वाले हैं, वे कार्यकर्ता के चुनाव है, इसमें हर कार्यकर्ता टिकट प्राप्त कर ले ऐसा संभव नहीं है। शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जिसे भी टिकट दिया जाएगा उसे हर कार्यकर्ता जीता कर लाने के लिए तैयार रहें।

राजा महोबिया
जिला मीडिया प्रभारी

You may have missed