March 5, 2025

नेहरू आर्ट गैलरी में “टीबी हारेगा, देश जीतेगा – निक्षय-निरामय भारत” पर केंद्रित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता प्रदर्शनी उद्घाटित

 

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस (सिविक सेंटर), भिलाई में “टीबी हारेगा, देश जीतेगा – निक्षय-निरामय भारत” पर केंद्रित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह 3 दिवसीय आयोजन जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में “टीबी हारेगा, देश जीतेगा – निक्षय-निरामय भारत” के तहत 100 दिवसीय सघन अभियान के एक हिस्से के रूप में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 04 मार्च 2025 (मंगलवार) को मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन, बीएसपी) श्री पवन कुमार द्वारा किया गया।

इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों द्वारा निर्मित पोस्टर और स्लोगन में टीबी से सम्बंधित जानकारी, लक्षण, उपाय, खानपान, संतुलित आहार आदि के बारे में बताया गया है। इस प्रदर्शनी और इस तरह के पहल का मूल उद्देश्य समुदाय में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और देश में टीबी के मामलों को कम करना, टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, उपायों की जानकारी देना और लोगों को बीमारी के लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि हम सब मिलकर इस घातक बीमारी को हराकर स्वस्थ राष्ट्र की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

इस अवसर पर कलाकारों के साथ निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रविन्द्रनाथ एम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, डॉ. एस मुख़र्जी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क) श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (कार्यपालक निदेशक, मानव संसाधन – सचिवालय) श्री राजीव कुमार, ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफ़ी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर, ओए के महासचिव श्री परविंदर कुमार, ओए के कोषाध्यक्ष श्री अंकुर मिश्रा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग से डॉ. उदय कुमार, डॉ. सोनाली त्रिवेदी, डॉ. रौनक दास, डॉ ठाकुर, डॉ. अतुल अंगज, डॉ. प्रिया पंकज, डॉ. ए. डी. बैनर्जी, अन्य वरिष्ठ डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।

कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन, बीएसपी) श्री पवन कुमार ने कलाकारों से बातचीत करते हुए उनके सुंदर और प्रेरणादायक कला कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी और पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से टीबी जागरूकता की उनकी रचनात्मक सोच और अभिव्यक्ति की सराहना की। श्री पवन कुमार ने प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई और इनमें छिपे संदेशों के बारे में उनसे चर्चा की। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद श्री पवन कुमार ने अवलोकन पुस्तिका में लिखा “यह प्रदर्शनी भारत में टीबी के कारण और इसे फैलने से रोकने में मदद करेगी। इससे टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और इससे भारत के टीबी मुक्त लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”

भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत, राष्ट्रव्यापी “टीबी उन्मूलन” अभियान के साथ एकजुटता दिखाते हुए विगत दिनों सिविक सेंटर क्षेत्र में टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन रैली का आयोजन भी किया था। 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में बीएसपी बिरादरी निरंतर प्रयासरत है। यह प्रदर्शनी 06 मार्च 2025 तक प्रतिदिन संध्या 05:30 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस (सिविक सेंटर), भिलाई में आम जनता के लिए खुली रहेगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित इस टीबी उन्मूलन अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इस अभियान के अंतर्गत, टीबी के मामलों का शीघ्र पता लगाना, निदान में देरी को कम करना, उपचार के परिणामों को सुधारना और रोगी को सहायता प्रदान करना शामिल है। साथ ही मितानिन और टीबी उन्मूलन अभियान से जुड़े कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर टीबी के मरीजों का पता लगाया जा रहा है, ताकि उन्हें समय पर उपचार मिल सके। भारत में, टीबी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है और इसके उन्मूलन के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी प्रयास चल रहे हैं। अगर इसका इलाज समय पर नहीं किया जाता है तो यह गंभीर हो सकता है। लेकिन समय रहते टीबी को इलाज से नियंत्रित किया जा सकता है और इससे मुक्त हुआ जा सकता है। बीएसपी के पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में टीबी मरीजों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है और सीएसआर विभाग के साथ मिलकर संयंत्र और परिधि क्षेत्रों में टीबी के बारे में विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, निक्षय मित्र के रूप में कार्यरत, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के डीओटी केंद्र (डॉट सेंटर) में पंजीकृत टीबी रोगियों को पोषण सम्बंधी सहायता प्रदान कर रहा है।

————————