May 4, 2025

नालंदा लाइब्रेरी के पास युनिपोल पर फटकर लटक रहा विज्ञापन निगम जोन 7 ने हटाया 

IMG-20250408-WA0198

रायपुर – राजधानी शहर रायपुर के नालंदा लाइब्रेरी परिसर के समीप युनिपोल पर फटा हुआ विज्ञापन होने की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त श्री यू.एस. अग्रवाल, नगर निवेशक श्री आभास मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग की टीम ने नालंदा लाइब्रेरी के पास पहुंचकर युनिपोल से फटा हुआ विज्ञापन निकालने की त्वरित कार्यवाही जोन 7 जोन कमिश्नर श्री रमाकांत साहू के निर्देश पर जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से की।

You may have missed