April 29, 2025

मई तक स्कूलों को बंद करने की मांग

 

 

छग में पड़ रही तेज गर्मी के मद्देनजर और गर्मी से बच्चों के बीमार होने की संभावनाओं के चलते रायपुर के समाजसेवी डॉ राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर तत्काल स्कूलों को बंद करने हेतु आदेश जारी करने की मांग की है। डॉ गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि “इन दिनों तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ने वाला है। सुबह 10 बजे के आसपास धूप इतनी तेज हो जाती है कि बच्चों के लिए बाहर रहना मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चे इस गर्मी को झेल नहीं पा रहे हैं और कई जगहों से खबर आ रही है कि बच्चे बीमार हो रहे हैं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी सेहत की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।