जय मानव अधिकार का जयघोष गुंजेगा छत्तीसगढ़ में- लवकुमार रामटेके
भिलाई छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के द्वारा होटल वाणी रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग में एक दिवसी दुर्ग-भिलाई स्तरीय परिचय सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिला तहसील स्तर के पदाधिकारी सदस्यगण सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व भारतीय संविधान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात फाउंडेशन के संस्थापिका द्वारा शपथ ग्रहण सदस्यों और पदाधिकारियों को कराया गया जिसके बाद सभी का परिचय कराया गया, तत्पश्चात संस्था के संस्थापक व मुख्य मार्गदर्शक लवकुमार रामटेके अधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के द्वारा संगठन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. कई प्रस्ताव भी पारित किये गये.
मध्यान भोजन के बाद नए सदस्यों को आई कार्ड व नियुक्ति पत्र प्रदान की गई तत्पश्चात प्रदेशभर से आए हुए सक्रिय सदस्यों को विभिन्न पदों पर पद आसीन किया गया जिसमें सर्वश्री सी. एस. बाजवा- प्रदेश सलाहकार, हेमन्त केसरिया संभा अध्यक्ष दुर्ग, नरेश देवॉगन-रायपुर संभाग अध्यक्ष, अगस्त यादव -रायपुर जिला संयोजक,अजय साहू- जिला अध्यक्ष दुर्ग,
परमेश्वर शर्मा- भिलाई तहसील अध्यक्ष केशो महिलांग- अहिवारा तहसील अध्यक्ष संतोषी ठाकुर- बालोद जिला अध्यक्ष बेला तेलम- दंतेवाडा- जिला अध्यक्ष कामिनी मंडावी – गोण्डागॉव -जिला अध्यक्ष प्रकाश तिवारी- भानुप्रतापपुर तहसील अध्यक्ष को सर्व सम्मति से नियुक्त किया. वहीं वक्ताओं सहित सदस्यों और पदाधिकारियों ने मानव अधिकार की समस्या व समाधान पर अपनी बात रखी. पूरे कार्यक्रम के दौरान जय मानव अधिकार का जय घोष गुंजता रहा.
श्री रामटेके ने बताया कि छत्तीसगढ मानव अधिकार फाउंडेशन का गठन वर्ष 2021 में किया गया है, फाउंडेशन में सभी जाति धर्म-समुदाय व राजनैतिक पार्टीयों के लोग सदस्य के रूप में जुडे हुए है. बावजूद इसके फाउंडेशन में किसी भी धर्म या राजनीति की चर्चा ना होकर, मानव अधिकार की समस्या व समाधान पर चर्चा होती है जिसके विये प्रतिदिन रात्री 8 बजे से 8.40 तक जूम मिटिंग के माध्यम से समस्या सुनी जाती और समाधान किये जाने का प्रयास किया जाता है. कार्यक्रम का सफल संचालन हीरासिंह टेम्भुरकर ने किया वहीं पूरे का सफल संयोजन, व्यवस्था तहसील अध्यक्ष संध्या व हेमन्त केसरिया ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बंधु शर्मा मनीष कुमार सिंह भूपेंद्र कुमार साहू भागवत पटेल शिल्पा सिंह हेमलता मंडावी कल्पना अधिकारी संतोष यादव रिंकू यादव संजना यादव लेखा बैस कामता प्रसाद चंद्राकर हेमा मंडावी भारती उईके दिनेश गौतमी रामटेके आदि की उपस्तिथि में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ.