November 17, 2024

कांग्रेस के जाबांज सज्जन प्रसाद दीक्षित का दुखद निधन

श्रद्धांजलि

कांग्रेस सेवादल के जाबांज सिपाही, भिलाई शहर जिला कांग्रेस के पिछले 23 वर्षों के संघर्ष के संस्थापक साथी सज्जन प्रसाद दीक्षित का अचानक हमारे बीच से उठ जाना निश्चित रूप से जलेबी चौक और सेक्टर 10 इंडियन काफी हाउस के साथियों के लिए बहुत ही दुखद क्षण है हम सब स्वर्गीय श्री चंदूलाल जी चंद्राकर एवं श्री फूलचंद बाफना के समय से कांग्रेस की रक्त वाहिनी के रूप में कार्य करते रहे । श्री दीक्षित जी का सहयोग हर संघर्ष में हमें मिला चाहे क्षेत्र राजनीतिक हो चाहे जन भावनाओं के साथ संघर्ष के रूप में हो निश्चित रूप से मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और जिस काम को हाथ में ले ले उसे काम में तल्लीनता से जुट जाने वाले हमारे साथी की कमी को हम कभी पूरा नहीं कर पाएंगे ।

हम सब विधि के विधान के आगे नतमस्तक है परिवार पर गहन दुख का जो दुखद क्षण आया है निश्चित रूप से असहनीय क्षण है ऐसे समय में परिवार के साथ हम सब खड़े होकर उनके दुख में सहभागी हो सकते हैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं दीक्षित जी के स्वभाव में मैंने कभी भी उनको साथियों के प्रति कभी आक्रोषित होते नहीं देखा ।

किन शब्दों में उन्हें उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करूं मेरे पास कोई शब्द नहीं जीवन का बहुत दुखद क्षण

कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाली उनकी धर्मपत्नी एवं चार पुत्रियां और एक पुत्र उनकी संपत्ति है और हम सब इस शोकाकुल संपत्ति को अपनी धरोहर को सहेज कर रखने की कोशिश करेंगे ।

सभी मित्रों से एक विनम्र अपील जहां कहीं भी हो अपने परिवारजनों के साथ दीक्षित जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने अपने इष्टदेव को जरूर याद करें और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें ।

शोकाकुल परिवार को ईश्वर शक्ति दे इन्हीं कामनाओं के साथ उनका मित्र साथी ज्ञानचंद जैन भिलाई