November 17, 2024

स्व. बीरा सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे बड़ी संख्या में धार्मिक व सामाजिक लोग


उनको याद कर भावुक हुए उनके पुत्र इन्द्रजीत ने कहा मैं अपने पिता के सपनों को कर रहा हूं साकार
श्रद्धाजलि देने आये लोगों ने कहा इन्द्रजीत में दिखती है बीरा सिंह की छबि, करते हैं सभी की मदद
सौ लागों ने रक्तदान कर बीरा सिंह को दी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि


दस दिव्यांगों को प्रदान किया गया ट्राईसाइकिल, ट्राईसाकिल पाने से भारी प्रसन्न नजर आये दिव्यांगजन
भिलाई। जीई रोड स्थित एसबीएस अस्पताल से लगे विशाल प्रांगण में आज स्वर्गीय सरदार दलबीर सिंह ( बीरा सिंह) की चतुर्थ पुण्यतिथि कार्यक्रम में सिक्ख समाज के अलावा ट्रांस्पोर्टर, धार्मिक व सामाजिक लोगों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये। नेहरू नगर गुरूद्वारा से लेकर केम्प के गुरूद्वाराओं के प्रधान एवं पदाधिकारियों ने भी इस कायक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता दिखाई। आज उनके इस चतुर्थ पुण्यतिथि पर जहां सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया वहीं स्व. बीरा सिंह की माता जोगिन्दर कौर एवं उनकी पत्नी (इन्द्रजती की माता) कुलवंत कौर द्वारा छग सिक्ख पंचायत, यादव समाज, ट्रांस्पोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया। इस दौरान ट्राईसाईकिल मिलते ही सभी दिव्यांगों के चेहरे पर भारी प्रसन्नता देखी गई।
भिलाई के सबसे बड़े समाजसेवी व परोपकारी अपने पिता बीरा ङ्क्षसह के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र इन्द्रजीत ने भावुक होते हुए कहा कि आज अपने पिता की पुण्यतिथि पर 10 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल समाज के सभी लोगों की मोैजूदगी में मेरी दादी व मां के आशीर्वाद से उन्हें प्रदान किया गया। चूकि यह तबका शारीरिक रूप से कमजोर होता है इसलिए इनकी मदद के लिए एचटीसी परिवार आगे आया और आगे भी उनके आवश्यकतानुसार मदद हमारे द्वारा किया जायेगा। वहीं क्षेत्र में फैले हुए डेंगू बिमारी को लेकर मरीजों को रक्त और प्लेटनेस की आवयकता को देखते हुए आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जयसवाल के सहयोग से रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सौ लोगों ने रक्तदान दिया ताकि आवश्यकतानुसार मरीजों को ब्लड दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि युवा ब्लड देने में आगे आये, इसमे किसी तरह का साईड इफेक्ट नही होता है, मेरे द्वारा भी समय समय पर रक्तदान किया जाता है, और आज भी मेरे द्वारा रक्तदान फिर दिया गया। वहीं युवा पत्रकार कृष्णकांत साहू, सुनील सोनी, समाजसेवी आशीष पाण्डेय सहित कई युवाओं व ड्रायवर एवं हेल्परों ने भी रक्तदान कर स्व. बीरा सिंह को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की । स्व. बीरा सिंह के नाम से संचालित जीईरोड में स्थित एसबीएस हॉस्पिटल जो कि पिछले दो सालों से संचालित है, अब तक जरूरतमंद गरीब तबके के 2 दो हजार मरीजों का इलाज कर चुके हेै। दो सौ से अधिक लोगों का डायलिसिस भी हमारे अस्पताल में हुआ है। डायलिसिस मरीजों के इलाज के लिए हमारा अस्पताल हमेशा मदद के लिए आगे रहा है। सिर्फ दवाईयो का ही चार्ज किया जाता है, बाकी न्यूनतम दर पर ही डायलिसिस की जा रही है। साथ ही अस्पताल को और आधुनिक बनाने के लिए अस्पाताल के पास खाली जमीन पर निर्माण कार्य जारी है। आने वाले वर्षोँ में इस अस्पताल को और आधुनिक एवं संसाधनों से परिपूर्ण किया जायेगा इसके साथ ही नई सुविधाओं का इजाफा होगा। मानस सेवा माधव सेवा है, हम सेवा का कार्य करेंगे तभी समाज सुधरेगा। सेवा का कार्य करना है, मेरे पिता की भी यही इच्छा थी कि लोगों की सेवा सर्वोपरि है, इसी संकल्प को लेकर मैँ भी चल रहा हूं। मेरे पिता के इस कार्यक्रम में समाज के अलावा इतने अधिक लोगों का आना बड़ी बात है, इससेे जाहिर होता है कि मेरे पिता के चाहने कितने अधिक लोग है। एक राजनैतिक प्रश्र का उत्तर देते हुए वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से आपकी नामों की चर्चा चल रही है पर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वह गणेशोत्सव के आयोजनों में सभी पंडालों में एक समाजसेवक के रूप में पहुंचें थे और समाज सेवक के रूप में हमेशा लोगों की सेवा करना चाहते हैं, पार्टी तय करेगी तब जाकर और अधिक समाजसेवा का कार्य कर सकूंगा क्योंकि उस समय मेरा दायरा अधिक बड़ा होगा अभी तो मेरा दायरा सीमित है।
स्व पुण्यतिथि के अवसर पर हर व्यक्ति ने स्वर्गीय बीरा सिंह के 1965 से लेकर आज तक किये हुए उनके परोपकारी कार्यों को सभी ने याद किये। उनके बचपन के मित्र कोहका गुरूद्वारा के प्रधान ने भी उनकी व उनके पुत्र इन्द्रजीत व उनके परिवार द्वारा किये जा रहे समाज के प्रति जनकल्याणकारी कार्यों में एचटीसी परिवार की सहभागिता के लिए जमकर प्रशंसा की। जो कार्य लोगों की मदद के मामले में स्व. बीरा सिंह किया करते थे, वही कार्य उनके पुत्र इन्द्रजीत द्वारा आज जो किया जा रहा है, वह सिर्फ और सिर्फ पिता और उनके परिवार द्वारा दिये गये संस्कार से ही संभव है, मां को भी नमन है जिसने इन्द्रजीत जैसे पुत्र को जन्म दिया। वहीं कोहका क्षेत्र के खिलाड़ी श्री धारीवाल ने भी स्व. बीरा सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज से कई साल पहले कोहका जो कि सुपेला से लगा हुआ है, उसे गांव के नाम से लोग जानते और पहचानते थे, चूंकि मुझे क्रिकेट खेलने का काफी शौक था, मैं क्रिकेट खेलने के लिए सेक्टर एरिया जाता था तो लोग मुझसे पूछते थे कि कोहका गांव दूर है क्या? तब मैँ सेक्टर के खिलाडय़ों से कहता था कि बस सुपेला से लगा हुआ क्षेत्र कोहका कहलाता है। ख्ेाल प्रतिभाओं को मान सम्मान व निखारने का कार्य व उन्हें आगे बढाने का कार्य स्व. बीरा सिंह ने उस जमाने में किया तब से लेकर आज तक एचटीसी परिवार सामाजिक, धामिर्क, रचनात्मक, व खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने में कोई कमी नही की। स्व. बीरा सिंह व उनके पुत्र लगातार खेल प्रतिभाओं को तराशने और निखारने का कार्य कर रहे हैं,जो कि काबिले तारीफ है।
इस दौरान छग सिक्ख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल ने स्व. बीरा सिंह को बड़े भैय्या कहते हुए सर्वप्रथम उनकी इस पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. बीरा सिंह के द्वारा जो कार्य किये जाते थे, आज उन कामों को उनका पुत्र इन्द्रजीत आगे बढा रहा है, सिक्ख समाज सहित सभी समाजों को वे साथ लेकर चल रहे है, इन्द्रजीत बढिया कार्य कर रहे हैं। गरीबों की सेवा में एचटीसी परिवार शुरू से ही अहम भूमिका निभाते रहा है।
वहीं बीएसपी ट्रक ट्रेलर ट्रांस्पोर्ट टेलर के संरक्षक अचलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि स्व. बीरा सिंह जी को वह सात आठ साल पहले से जानते थे जब उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत की तो लोगों के मुंह से सुनते थे कि उनके जैसा नगर सेवक भिलाई में नही हुआ है। उनके दरवाजें पर कोई भी व्यक्ति खाली नही गया। उसी परंपरा को निभाने का कार्य उनके पुत्र इन्द्रजीत बखूबी निभा रहे हैं।
इसके अलावा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र अरोरा ने कहा कि स्व. बीरा सिंह ने बड़े भाई का फर्ज अदा किया। 55 सालों से वह गरीबों की मदद के लिए आगे आये। उनकी ये शुरू से सोच थी कि गरीबों की मदद करनी चाहिए। आज वही प्रण उनके परिवार ने लिया है कि लोगों की भलाई का कार्य करना है, जिसको इन्द्रजीत बहुत अच्छे ढंग से निभा रहे हैं और बीरा सिंह के इस प्रण को आगे बढा रहे हैं। पूरे परिवार को शक्ति व आशीर्वाद दे ताकि वह लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहे।
वही मनोज रोड लाईन के संचालक व ट्रांसपोर्टर हरेन्द्र यादव ने कहा कि स्व. बीरा सिंह के कार्य हमेशा स्मरणीय रहेंगे। मुझ जैसे छोटे से ट्रक मालिक को बड़ा ट्रांस्पोर्टर बनाने में उनका बडा योगदान है। आज उनके नही रहने से काफी तकलीफ है,उनकी याद हमें काफी आती है।
इस दौरान ट्रांस्पोर्टर सुख चैन की सुक्खा ने कहा कि स्व. बीरा सिंह बड़े भाई थे, सभी लोगों ने अपनी बातें रखीं मैं यदि उनके बारे में कुछ कहूंगा तो सूरज को दिया दिखाने वाली बात होगी। स्व बीरा सिंह के समाजसेवा के कार्य को उनका पुत्र इन्द्रजीत छोटू भैय्या आगे बढा रहेहै, गरीबों की सेवा कर रहे हैं। इन्द्रजीत में स्व. बीरा सिंह की पूरी छबि दिखती है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से समाजसेवियों में अनिल सिंह, गोपाल खंडेलवाल, अमित सिंह, ट्रांस्पोर्टर मलकीत सिंह, पूर्व पार्षद टेरेंस कैनेथ, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, निर्मल सिंह निम्मे, अनिल चौधरी, पप्पी भैय्या, गुरूनाम सिंह कुका, बलबिंदर सिंह, प्रभुनाथ मिश्रा, संदीप सिंह, इन्दर, श्याम यादव, रामा यादव, पूर्व पार्षद डा. दिवाकर भारती, नेहरू नगर गुरूद्वारा के प्रधान एस पी सिंह सहित यहां के सभी गुरूद्वाराओं के प्रधान व पदाधिकारी व कोहका क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में सिक्ख समाज की महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
000