November 23, 2024

किसान दिवस पर धावला फांउडेशन ने आयोजित किया रन फॉर फामर्स

12 साल से लेकर 82 साल के लोगों ने लिया भाग
सभी विजेताओं को अतिथियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, देकर किया सम्मानित
विजय धावला ने किया धन्यवाद ज्ञापित तो अनिता झा ने किया केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री के संदेश का वाचन
भिलाई। धावला फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर आज भिलाई में रन फॉर फार्मर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह किसानों के समर्थन के लिए 5 किलो मीटर क्रॉस टाउनशिप दौड का आयोजन क्रीडा परिसर भिलाई होटल के सामने सिविक सेंटर में किया गया। इस रन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करवाया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ट्रॉफिक पुलिस के डीएसपी सतीश ठाकुर एव मानिकचोरी दरगांव गांवों के सपरपंच उपस्थित थे।
कार्यक्रम सुबह 7 बजे से षुरू हुआ और 10 बजे समाप्त हुआ। धावकों को ए,बी,सी, और डी चार श्रेणियों में विभक्त किया गया था जिसमें ए श्रेणी में 12 से 15 वर्ष, बी श्रेणी में 16 से 25 वर्ष, सी श्रेणियों में 26 से 50 और डी श्रेणी में 50 वर्ष के उपर आयु के धावकों ने भाग लिया। इस रन में सभी समूहों के महिला एवं पुरूष कुल 274 धावकों ने भाग लिया। यह दौड क्रीडा मैदान सिविक सेंटर से शुरू हुआ और रेल चौक, सिविक सेंटर तिराहा, शहीद उद्यान, जवाहर उद्यान चैक, डीपीएस रिसाली चौक होते हुए वापस क्रीडा मैदान सिविक सेंटर पहुंचा।
धावला फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ अनिता झा ने बताया कि हमारे समाज के सबसे योग्य सदस्यों ने सीमांत किसानों को मदद करने की आवश्यकता के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के मूल उद्देशय से किया गया था। यह इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम रन फॉर फामर्स का पहला संस्करण था, जिसे संगठन आने वाले वर्षों में देश के कई जिलों में आयोजित करना चाहता था।
इस रन में ए श्रेणी 12 से 15 साल में पुरूष वर्ग में प्रथम वेद प्रकाश धोकर, द्वितीय साक्षात सिंह ठाकुर,तृतीय चंद्र भूषण साहू एवं राजीव कश्यप रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम अनन्या गुप्ता, द्वितीय सोनाक्षी यादव, तृतीय स्थान पर भूमि साहू रही।
बी श्रेणी 16 से 25 साल की आयु में पुरूष वर्ग में प्रथम लक्ष्मण साहू, द्वितीय हीरालाल, तृतीय डिकेश कुमार रही। महिला वर्ग में प्रथम स्थान भीमेश्वरी, द्वितीय शीतल साव, एवं तृतीय स्थान पर काजल रही।
इसी तरह सी श्रेणी 26 से 50 साल में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान उमांशकर, द्वितीय संतोष बिसाई, तृतीय पारख रहे तो महिला वर्ग में प्रथम दीक्षा, द्वितीय सरिता रही।
इसी प्रकार डी श्रेणी 50 से 70 आयु के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर जहां रमेश सिंह, द्वितीय डी तेजा राव, तृतीय मोहम्मद शब्बीर रहे जबकि 70 से 80 वर्ष के वर्ग में प्रथम शयाम सिंह, जबकि 80 साल से अधिक की आयु वर्ग में प्रथम एस पी सिह रहे।
इस सभी 23 विजेताओं को विधायक देवेन्द्र यादव सहित उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर जहां सम्मानित किया गया वहीं सभी प्रतिभागियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ये रहा आकर्षण का केन्द्र: –
ब्यासी वर्षीय एस पी सिंह एवं 72 वर्षीय शयाम सिंह ने जहां दौड लगाई और 5 किलोमीटर की दौड पूरी की।
इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के समर्थन में यह अपनी तरह का पहला प्रयास है जो बहुत ही खास है। इस दौरान इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धावला फाउंडेशन को क्रेन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चैधरी द्वारा प्रेषित किये गये संदेष का वाचन धावला फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ अनिता झा ने किया।
अंत में धावला फाउंडेशन ग्रुप सीईओ एम एमडी विजय धावला न ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, रन में भाग लेने वाले सभी धावकों सहित इवेंट पार्टनर्स और इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगदेने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
00000

You may have missed