November 23, 2024

आईएनएसडी संस्था बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर इनके उज्जवल भविष्य बनाने का कार्य कर रहे है-विधायक ललित चन्द्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधायक ने आईएनएसडी संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय फैशन एवं इंटीरियर एक्जिीविशन का किया शुभारंभ
भिलाई। नेहरू नगर इस्ट स्थित आईएनएसडी संस्था के दो दिवसीय 23 एवं 24 दिसंबर को अतुल्यम थ्री फैसन एवं इंटिरियर का एक्जिवीशन का शुभारंभ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने फीता काटकर किया। उन्होंने आईएनएसडी के डायरेक्टर विनोद सोनी एवं संदीप कौर व उनकी टीम को बधाई दी कि वह इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर इनके उज्जवल भविष्य बनाने का कार्य कर रहे है। नई सोच व नये विचार के साथ व समयानुसार चलने से इन छात्र छात्राओं को भविष्य में लाभ होगा। परंपरागत व सोच तथा नई टेक्नालॉजी से इन बच्चों द्वारा बनाये गये उत्पाद से शहर के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। युवा आगे बढे, व इस संस्था में अध्ययनरत जो बच्चे है वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छग व भिलाई का नाम रौशन करें।
संस्था के डायरेक्टर विनोद सोनी ने बताया कि हमारी संस्था में फैशन डिजायनिंग व इन्टीरियल डिजायनिंग का कोर्स 10 वी पास करने वाले बच्चों के लिए ये तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स है। और 12 पास बच्चे इसमे डिग्री कोर्स करेंगे। वर्तमान में सौ से अधिक बच्चे हमारी संस्था में अध्ययनरत है। अभी इसमें प्रवेश जारी हैं। संस्था में सुखशांत सिंह इंजीरियर डिजाईनर व मेडम संदीप कौर सहित यहां कार्यरत सभी लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है।
0000

You may have missed