कार रेसिंग इवेंट के दौरान दर्दनाक हादसा, दर्शकों पर चढ़ी कार, मौके पर ही 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
श्रीलंका के सेंट्रल हिल में एक मोटर कार रेसिंग के दौरान एक दर्दना दुर्घटना हो गई जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब सेंट्रल हिल रिसॉर्ट में कार रेसिंग के दौरान एक कार अनियंत्रित होने के बाद ट्रैक से उतर कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को रौंद दी।
दरअसल, पारंपरिक नए साल के उत्सव के रूप में श्रीलंका के उवा प्रांत में हर साल कार रेसिंग इवेंट किया जाता है। इस दौरान इसमें हिस्सा लेने वाली एक कार ट्रैक से उतर गई और दर्शकों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। जिससे इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद कार्यक्रम में आए लोगों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि साल 2019 ईस्टर रविवार के दिन आत्मघाती हमले में करीब 270 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद इस इवेंट को बंद कर दिया गया था और अब फिर 5 साल बाद फिर से शुरू किया गया। लेकिन यह भी सफल नहीं हो पाया।