रोजगार गारंटी कार्य के दौरान एक अद्भूत चमत्कार देखने को मिला…
.बालोद जिले के ग्राम कोहंगाटोला गांव से होकर गुजरने वाले खरखरा नाले में रोजगार गारंटी कार्य के दौरान एक अद्भूत चमत्कार देखने को मिला….. घटना आज सुबह की है जब वहां रोजगार गारंटी का काम चल रहा था जहां किनारे मेें रेत से भगवान की प्रतिमा दिखी….धीरे धीरे कर यह बात हवा में फैल गई और आसपास के लोग फूल माला, नारियल, ध्वजा, अगरबत्ती, दिये लेकर माथा टेकने पहुंचे…..लोगों का मानना है कि आज हनुमान जयंती है जिसके चलते आज हनुमान ने रेत पर प्रतिमा के रूप में दर्शन दिया…..बताया जा रहा है कि प्रतिमा शुरू में समझ नहीं आ रही थी लेकिन धीरे धीरे भगवान हनुमान का आकार ले रही है….जहां सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।