राजपूत क्षत्रिय समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न
लोरमी सर्व राजपूतों को एक होना होगासर्व राजपूत क्षत्रिय समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को बिलासपुर के तिलक नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के 11 समितियां के प्रमुखों ने भाग लिया। सर्वप्रथम श्री राम जानकी के प्रतिमा में होरी सिंह डौड, केदार सिंह ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। पूर्व प्रांताध्यक्ष होरी सिंह ने कहा कि स्वर्ण आयोग के गठन के लिए और राज्य सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को 10% ईडब्ल्यूएस का आरक्षण प्रदान करें इस पर कार्य करना है।लोरमी राजपूत समाज से संजय सिंह, पूनम सिंह,महावीर सिंह,बलराज सिंह, सतीश सिंह,शेर सिंह, सुदर्शन सिंह, गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि समय है एक होने का ना मतभेदों में खोने का और संगठित समाज से ही समाज का भला संभव है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दिनेश सिंह चौहान प्रेम सिंह ठाकुर और अरविंद सिंह जी रहे। इस अवसर पर नीरज सिंह क्षत्रिय ने विधवा विवाह और सामूहिक विवाह पर जोर देने पर बल दिया।
सर्व राजपूत समाज ने आपस में जुड़े रहने और समिति गठित करने का सामूहिक निर्णय लिया। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए और कल्याणकारी योजनाओं पर विचार कर कार्य करने का निर्णय लिया गया।