अन्नदाता साथियों के मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए हमारी सरकार तत्पर है “
” अन्नदाता साथियों के मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए हमारी सरकार तत्पर है ”
आज से पूरे प्रदेश में धान खरीदी का महापर्व शुरू हो रहा है। इसी क्रम में आज सांकरा (तिल्दा) में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों को हमारे अन्नदाताओं की सुविधा के लिए बारदानों की व्यवस्था, फड़, चबूतरा, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था इत्यादि करने के निर्देश दिए।
मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के यशस्वी नेतृत्व वाली सुशासन की सरकार ने मोदी जी की गारंटी पर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ में कृषि और किसानों की उन्नति के लिए तत्परता के साथ अनेक कदम उठाए हैं और भविष्य में भी कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य करेगी। हमारी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है।
#संवर_रहा_छत्तीसगढ़